Corona positive found here in Jalore
Jalore

#JALORE जालोर में यहां मिल गया कोरोना पॉजिटिव

प्रक्रियाधीन 326 की रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव एवं 325 नेगेटिव
जालोर. जिले मे कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा हर स्तर पर व्यापक प्रबंघ किये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शुक्रवार को प्रक्रियाधीन कोरोना सेम्पल मे से 326 की रिपोर्ट प्राप्त हुई । जिसमे एक सैम्पल पॉजिटिव एवं 325 नेगेटिव पाये गये। रिपोर्ट मे गुडा इन्द्रपुरा आहोर का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव आये व्यक्ति के निवास स्थान पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर रोगी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों एवं संदेहास्पद लोगों की स्क्रीनिंग कवारेन्टाईन , सेम्पलिंग आदि गतिविधियां आयोजित करने एवं आगामी कार्यवाही करने करने को बीसीएमओ आहोर को निर्देशित किया गया जा चुका है।

अब तक लिये कुल 20806 सेम्पल में से 18669 नेगेटिव 211 पॉजिटिव एवं 885 प्रक्रियाधीन
सीएमएचओ डा0 गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले मे संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों मे से जिले में अब तक कुल 20806 सेम्पल लिये गये है इसमें से 18669 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले मे अब तक कुल 211 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है। 885 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। शुक्रवार को जिले मे 547 टीमों द्वारा 9 हजार 312 घरों का सर्वे कर 31 हजार 245 लोगों की स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।