– दो युवा पुलिस की नजर से नहीं बचे अब जेल की हवा खा रहे
जालोर. कई तरह के शौक युवाओं को होते हैं और यह उम्र का तकाजा भी होता है। लेकिन जब ये शौक हावी होते हैं तो लत का रूप ले लेते हैं और नतीजा यह होता है कि इसे पूरा करने को वे गलत रास्ता भी अपना लेते हैं। जैसा कि जालोर के दो युवकों ने किया।
जालोर में दो युवकों को शराब के शौक ने आखिर जेल में भिजवा दिया। मामले के अनुसार 18 जून की देर रात को नया बस स्टैंड क्षेत्र स्थिति एक शराब की दुकान से शराब की बोतलें चोरी हुई। इस संबंध में 19 जून को सांडेराव निवासी दिलीप कुमार पुत्र मांगीलाल मेवाड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि नया बस स्टैंड क्षेत्र की छत पर वह सो रहा था। इस दौरान चाबी ले गए और ठेके से महंगी शराब चुरा ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आस पास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो हुलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस ने जालोर इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी करण पुत्र भंवरलाल माली और जालोर निवासी विनोद पुत्र सुरेश संत को गिरफ्तार किया। आरोपियों से शराब की बोतले और ठेके पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को बरामद किया गया है। जबकि नकदी बरामदगी अभी शेष है।
9 Replies to “#JALORE जालोर में इनके इस खास शौक ने पहुंचा दिया हवालात में”