– विजयवाड़ा में अनूठी पहल को सभी जगह सहारा जा रहा
जालोर. जालोर के राजेंद्र सोलंकी पुत्र गणपत सोलंकी ने विजयवाड़ा (आंध्रा) में अपने कृतित्व से जालोर जिले को गौरवान्वित किया है। कोरोना संकट के हालातों में इन्होंने अपने कॉम्प्लेक्स के सभी व्यापारियों के अपे्रल और मई का किराया 5 लाख 55 हजार रुपए पूरी तरह से माफ किया है। उनके पिता गणपत सोलंकी जालोर से विजयवाड़ा व्यापार के लिए करीब 80 साल पूर्व गए था। उनके बाद उनके पुत्र ने व्यापार संभाला, जो अब समृद्ध हो चुका है। उनका स्वयं का विजयवाड़ा में कॉम्प्लेक्स है, जिसमें 22 दुकानें है। कोरोना संकट काल में उन्होंने यहां किराये पर दुकान चला रहे व्यापारियों के दर्द को न केवल समझा, बल्कि उनका दो माह का किरायाा पूरी तरह से माफ कर दिया। राजेंद्र सोलंकी के कॉम्प्लेक्स में अलग अलग केटेगरी के प्रतिष्ठान हैं। जिन सभी का किरायाा करीब 5 लाख 55 हजार रुपए उन्होंने पूरी तरह से माफ कर दिया है। उनकी इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
8 Replies to “#JALORE जालोर के कुबेर पुत्र ने इस तरह विजयवाड़ा में बढ़ाया हमारा गौरव…जानिये”