In the case of chain snatching in Jalore, the accused got caught in such 48 hours
Uncategorized

#JALORE जालोर में चैन स्नेचिंग के मामले में आरोपी ऐसे 48 घंटे में आया पकड़ में

– बागरा निवासी महिला से हुई थी वारदात
जालोर. शहर के सायर पोल क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का आखिरकार खुलासा हो गया। मामले में बोकड़ा निवासी युवक आरोपी निकला। जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वारदात के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकड़ा निवासी आरोपी जीतू पुत्र बाबूलाल बागरी को गिरफ्तार किया। साथ ही उससे बाइक भी बरामद की जा चुकी है।

वहीं वारदात के बाद 20 जून को प्रार्थी अल्पेश अग्रवाल पुत्र हस्तीमल अग्रवाल निवासी बागरा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि शाम 8.15 पर दो शक्स एक मोटर साईकिल पर आए व जागृत हनुमानजी के मन्दिर के पास जालोर में भरे बाजार में उसकी भाभी के गले से सोने की चैन व पैण्डल तोड़कर लूट गए।

इस टीम ने पकड़ा आरोपी को
गठित टीम में एसआई भैरूसिंह, हैड कांस्टेबल विशनसिंह, कांस्टेबल अरूण कुमार, भरतसिंह बद्रीनारायण, विक्रमसिंह, मेहराम, देवीसिंह, गोविन्दसिंह शामिल थे।

9 Replies to “#JALORE जालोर में चैन स्नेचिंग के मामले में आरोपी ऐसे 48 घंटे में आया पकड़ में

  1. Pingback: https://vhnbio.com
  2. Pingback: harry42

Leave a Reply