Health Jalore RAJASTHAN

कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिलवाई शपथ

Rajasthan Aagaz. सायला

सायला के उपखंड मुख्यालय पर उपखण्ड समन्वयक अधिकारी मदाराम पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर्मचारियों को शपत दिलाई गई।

उपखंड समन्वयक अधिकारी पटेल ने कहा कि स्वयं के साथ—साथ अपने आस—पास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से हम इस वैश्विक महामारी से बच सकें।

इस दौरान नायब तहसीलदार गणपत सिंह जोधा, अदब अली रीडर, एसडीओ सायला, हीरसिंह राठौड़, राजेश व्यास, कप्तान सिंह, संगीत, पटवारी व आरआई सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।