बैरठ में शादी समारोह के लिए पहुंचा था युवक
जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरठ गांव में एक शादी समारोह में बैंड बजाने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से पुलिस स्टाफ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में परिवादी भैंसवाड़ा निवासी किशोर कुमार ने एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया कि वह बैरठ में एक शादी समारोह क लिए आया था।इस दौरान बैरठ गांव पहुंचने से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने मारपीट की।मामले को लेकर एसपी ने बागरा थाना प्रभारी से जानकारी ली है। साथ ही प्रकरण की जांच के साथ अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
पीडि़त ने एसपी को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे वह पिकअप गाड़ी में शादी कार्यक्रम के तहत बैंडबाजा वालों के साथ बैरठ सीमा में पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र समेत अन्य ने उससे मारपीट की और मुर्गा बनाया। इस दौरान जितेंद्र ने उसकी पीठ पर लाठियों से वार किया। घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण एकत्र हो गए। घटनाक्रम के बाद साथ मौजूद भतीजा कैलाश उसे बैरठ से जालोर लेकर पहुंचा।
17 Replies to “#CRIME जालोर में यहां बैंड बजाने वाले को पुलिस ने पीटा और फिर यह हुआ”