– जिस्म फरोशी व वैश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 1 महिला व 3 युवक गिरफ्तार
जालोर. जालोर में पुलिस ने जिस्म फरोशी का कारोबार का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी दलाल कांतिलाल पुत्र लच्छाराम माली किराये के मकान में बाहर से लड़कियां लाकर यहां उनसे वैश्यावृत्ति का धंधा करवाता था। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग व एएसआई शशिकल ने बोगस ग्राहक बनकर उसके किराये के मकान में दबिश दी। इस दौरान वैश्यावृत्ति का धंधा करते हुए इन्द्रादेवी (32) पत्नी प्रेमशंकर कोली निवासी 994 सूर्यनगर गहलोतों की डूंगरी धोला भाटा अजमेर, ग्राहक दाउद (25) पुत्र खुर्शीद अहमद अंसारी मुसलमान निवासी बहलोरपुर पुलिस थाना सिहोरा जिला बिजनोर यूपी, दिलदार (21) पुत्र बुंदू अंसारी मुसलमान निवासी बहलोरपुर पुलिस थाना सिहोर जिला बिजनोर यूपी हाल गोडीजी जालोर को वैश्यावृत्ति करते को गिरफ्तार किया। वहीं ग्राहक से दलाल के द्वारा प्राप्त राशि 700 रुपए व अन्य सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जांच थानाप्रभारी बाघसिंह को दी गई।
मोटरसाइकिल व 5 ग्राम स्मैक बरामद
भीनमाल. पुलिस ने जेरण फांटे पर नाकाबंदी के दौरान गुरुवार देर रात एक मोटरसाइकिल व 5 ग्राम स्मैक बरामद की। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक शेराराम के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी पूनासा निवासी मनोहरलाल पुत्र पूनमाराम विश्नोई बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बैग में 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
9 Replies to “जालोर में पकड़ा गया जिस्म फरौशी का धंधा, फिर यह हुआ”