Antisocial elements disbanded the idols of Shiva
crime Jaipur Jalore

असामाजिक तत्वों ने शिव की मूर्तियों को किया खंडित

(शाहपुरा @ संतोष कुमार वर्मा)

शाहपुरा. जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के सर्विस लाईन पर ग्राम पंचायत घासीपुरा के पुरानी स्कूल के पास स्थित शिव परिवार की मुर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने गत रात्री को खंडित कर दिया गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो शिव परिवार की मूर्तियां टूटी देखकर ग्रामीण का हक्का बक्का रह गया
और आसपास के लोगों को बताया जहां मौके पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई शिव परिवार की मूर्तियों को टूटी देखकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हुआ और ग्रामीणों ने शाहपुरा पुलिस थाने को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने मौके पर पहुंच कर शिव परिवार की मूर्तियाँ टूटी देखी एवं थाना प्रभारी ने टुटी मूर्तियों के कुछ मुआयने लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई एवं ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हुआ थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

12 Replies to “असामाजिक तत्वों ने शिव की मूर्तियों को किया खंडित

  1. Pingback: fk brno 7.5
  2. Pingback: Massage

Leave a Reply