47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
Jalore

पंचायत राज चुनाव जालोर में चार चरण में होंगे, यह रहेगा कार्यक्रम

जालोर में 140 पंचायतों के होंगे चुनाव, 28 सितंबर को होंगे पहले चरण के चुनाव

ajanta
ajanta

जालोर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में शेष रही 140 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में पंच व सरपंच के आम चुनाव होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में सायला पंचायत समिति की 1 ग्राम पंचायत व 9 वार्डों, सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायत व 116 वार्डों, द्वितीय चरण में बागोड़ा समिति की 28 ग्राम पंचायतों व 282 वार्डों, तृतीय चरण में भीनमाल समिति की 21 पंचायतों व 251 वार्डों, चितलवाना समिति की 28 ग्राम पंचायतों व 302 वार्डों और चतुर्थ चरण में जसवंतपुरा समिति की 25 ग्राम पंचायतों व 263 वार्डों, सांचौर पंचायत समिति की 25 पंचायतों व 253 वार्डों में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे। प्रथम चरण (सायला व सरनाऊ पंचायत समिति) के चुनाव के लिए 16 सितम्बर को निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी और 19 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व दोपहर 3 बजे तक नामवापसी के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। 28 सितम्बर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर 29 सितम्बर को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा।

इसी तरह दूसरे चरण (बागोड़ा पंचायत समिति) में 16 सितम्बर को निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने, 23 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, 24 को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नामवापसी के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना व 4 अक्टूबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे।

तृतीय चरण (भीनमाल व चितलवाना पंचायत समिति) में 16 सितम्बर को लोकसूचना जारी, 26 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, 27 को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नामवापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी। 6 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना और 7 अक्टूबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे।

इसी तरह चतुर्थ चरण में (जसवंतपुरा व सांचौर पंचायत समिति) में 16 सितम्बर को लोकसूचना जारी, 30 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नामवापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर 11 अक्टूबर को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा।

6 Replies to “पंचायत राज चुनाव जालोर में चार चरण में होंगे, यह रहेगा कार्यक्रम

  1. Pingback: sunwin 19
  2. Pingback: online chat rooms

Leave a Reply