Manoharpur police arrested two accused with 535 cartons of illicit liquor
crime Jaipur Jalore

मनोहरपुर पुलिस ने 535 कार्टन अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट: (मनोहरपुर: संतोष कुमार वर्मा)

ajanta
ajanta

– हरियाणा निर्मित शराब की अनुमानित राशि 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है
मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन हाईवे के तहत एन एच-8 पर कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कुल 535 कार्टन सहित एक कंटेनर जप्त व दो मुज्लिमों को गिरफ्तार किया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्बा ने बताया की रात्री गस्त के दौरान मनोहरपुर टोल पर नाकाबंदी करते हुऐं एक कंटेंर को संदिग्ध होने पर रूकवाया गया पूछताछ के दौरान संतुष्ट पुर्वक जवाब नहीं मिलने पर कंटेंनर को थाना परिसर मे लाकर चैक करने पर कंटेनर से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 535 कार्टून मिलने पर कार्रवाई करते हुये मनोहरपुर पुलिस ने 535 अवैध शराब कार्टून व दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक कंटेनर को भी जप्त कर लिया गया है अवैध शराबी हरियाणा से गुजरात ले जा रही थी।

शराब तस्करों के द्वारा वाहन के कई बार फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व नया तरीका अपनाकर मैकडोल शराब की पेटियों को बडारा जी नमकीन राजीव फुड प्रोडेक्ट के कार्टुनो मे दो-दो पेटियों को अलग अलग कार्टूनो मे रख कर कंटेनर मे लाध रखी थी ताकि चैकिंग करने पर पता नही चल सके मैकडोल नम्बर1 मार्का के 365 पेटियां व रॉयल चैलेंजर्स मार्को की 170 पेटियां मिली।

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

शराब तस्कर के आरोपी सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल जाट निवासी लाड पुलिस थाना बाडडा जिला भिवानी हरियाणा एवं दूसरा उसी का साथी मंजीत कुमार पुत्र विनोद कुमार नवासी सुवास्डा थाना लुहारु जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

9 Replies to “मनोहरपुर पुलिस ने 535 कार्टन अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

  1. Pingback: upx1688
  2. Pingback: w69
  3. Pingback: sex loan luan
  4. Pingback: โคมไฟ
  5. Pingback: altogel.

Leave a Reply