चोरी गया लेपटॉप व प्रिंटर जब्त
जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र में गत 19 जून को दर्ज लेपटॉप व प्रिंटर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुआ माल बरामद किया है। सांचौर थानाप्रभारी अरविन्द कुमार मय जाब्ता ने मामले में गुरुओं का गोलिया धमाणा निवासी आरोपी रमेशकुमार पुत्र चिमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर आदर्श राउमावि भड़वल से चोरी हुआ लैपटॉप व प्रिंटर बरामद किया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान एएसआई ओमप्रकाश व कांस्टेबल हड़मानराम साथ थे।
सांचौर में 3 किलो डोडा पोस्त बरामद, 1 किशोर को संरक्षण में लिया
तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
जालोर. सांचौर पुलिस ने मुखबिर की इत्तला पर शहर में एक किशोर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर उसे संरक्षण में लिया। सांचौर थानाप्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जेठाराम मय जाब्ता ने मुखबिर की इत्तला पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई। वहीं अवैध डोडा पोस्त मय बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई में एएसआई देवाराम, कांस्टेबल भगाराम, सोनाराम व दिनेशकुमार साथ थे।
15 Replies to “सांचौर की इस वारदात का चोर गिरफ्तार”