मनोहरपुर ग्राम पंचायत की लापरवाही की के कारण महाविद्यालय का खेल ग्राउंड बना तालाब
रिपोर्ट: संतोष कुमार वर्मा
शाहपुरा. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मनोहरपुर कस्बे के राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का खेल ग्राउंड ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण आज तालाब बना हुआ है जिसमें कस्बे के आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं.
विद्यालय के खेल ग्राउंड की ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना ग्राम पंचायत को कई बार दी गई लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत कोई भी सुध नहीं ले रही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत का लापरवाह बनी हुई है खेल ग्राउंड में कस्बे की नालियों सहित बरसात का पानी ही जमा हुआ है जो काफी समय से है.
ऐसे में इस खेल ग्राउंड के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों का जीवन यापन करना बना दुश्वार कस्बे के विद्यार्थियों का कहना है कि एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी के तरफ बरस रहा ग्राम पंचायत मनोहरपुर की लापरवाही के कारण संस्कृत धूलेश्वर महाविद्यालय का खेल ग्राउंण्ड तालाब बना हुआ है खेलने के लिए हम जाएं भी तो कहां जाएं यह जानकारी छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम गुर्जर,छात्र नेता रिक्की शर्मा ने दी.
इनका कहना
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट का कहना है कि खेल ग्राउंड में मिटटी डलवा कर खेल ग्राउंड की सफाई जल्दी ही करवा दी जाएगी
15 Replies to “कैसे होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास महाविद्यालय का खेल ग्राउंड बड़ा तालाब”