Changes in the time table of Bikaner-Dadar and Yesvantpur Express trains
Jalore

बीकानेर-दादर और यशवंतपुर एक्सप्रेस टे्रन के टाइम टेबल में बदलाव

– करीब एक घंटे तक का बदलाव हुआ समय सारणी में

जालोर. रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में स्पेशल रेलसेवाओं के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार परिवर्तन के बाद गाडी संख्या 02489 बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे दादर पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 02490 दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व रविवार को दादर से दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

बाड़मेर यशवंतपुरा टे्रन का यह रहेगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बाड़मेर से 3 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को रात 10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 6 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इसी तरह 04805 यशवंतपुर-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा यशवंतपुर से 7 दिसंबर से से प्रत्येक सोमवार को सवेरे 10.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सवेरे 04.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

19 Replies to “बीकानेर-दादर और यशवंतपुर एक्सप्रेस टे्रन के टाइम टेबल में बदलाव

  1. Pingback: mazhor4sezon
  2. Pingback: 2trouble

Leave a Reply