जालोर।
कोतवाली थानाक्षेत्र जालोर में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में जिले में बढ रही नकबजनी एवं चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह एवं जालोर वृताधिकारी जयदेव सियाग के सुपरविजन में जालोर कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया
टीम द्वारा कोतवाली थानाक्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में खुसाला करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिन ने नकबजनी की वारदात में शामिल आरोपी करण पुत्र भंवरलाल जाति माली निवासी जालोर, रणजीत पुत्र दिनेश जाति जीनगर निवासी जालोर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया। आरोपी आला दर्जे के बदमाश एवं शातिर प्रवृति के है।
जो पहले रैकी करते थे फिर वारदात को अंजाम देते थे। गौरतलब है कि आरोपी करण पूर्व में भी कई वारदतों व काॅपरेटिव सोसायटी जालोर मे नकबजी की बडी वारदात को अंजाम दे चुका है।
https://buysildenshop.com/ – Viagra
Levitra Uk Generic
http://buyneurontine.com/ – gabapentin warnings