सायला।
पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ई-मित्र सेवा केंद्र का सोमवार को उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। दरअसल ई-मित्र केंद्र संचालक नरेन्द्रसिंह के खिलाफ आधार कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज पूर्ण होने पर भी आधार का कार्य नही करने एवं निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की मौखिक शिकायत मिली थी। जिस पर उपखंड अधिकारी तिवाड़ी ने ई-मित्र केंद्र संचालक नरेन्द्रसिंह को सरकार द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं के आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नही लेने, आधार कार्ड के लिए आने वाले लोगो का शीघ्र कार्य करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
13 Replies to “ई-मित्र सेवा केंद्र का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
https://buyneurontine.com/ – neurontin side effects
gabapentin interactions