गजेन्द्र सुथार
मोकलसर
निकटवर्ती सिवाणा स्थित राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्या परिषद द्वारा राजस्व मंत्री हरीश चैधरी के नाम सिवाना के नवनिर्वाचित प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा गया।
यहां दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और बेटी ने गंवाई जान… देखिए पूरी खबर
ज्ञापन मे महाविद्यालय को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, 2 साल से रिक्त प्राचार्य पद पर प्राचार्य की नियुक्ति करने, रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पद यथा विषय हिंदी साहित्य, इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल के व्याख्याता लगाने, पानी की व्यवस्था करने, लाइब्रेरी, चारदीवारी निर्माण, अधूरे भवन निर्माण के कार्य को पूर्ण करवाने आदि मांग की गई है।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गोबरराम भील, महासचिव गौतमसिंह, छात्र प्रतिनिधि प्रकाश जोगसन, छात्र नेता विक्रम सोनगरा, एबीवीपी नगर मंत्री रामाराम देवासी समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे।
13 Replies to “सिवाणा महाविद्यालय को क्रमोन्न्त करने समेत मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन…. देखिए पूरी खबर”