Health Jalore RAJASTHAN

ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित

सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राउमावि में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में पीईईओ त्रिलोकचंद ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव व संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लाॅकड़ाउन के तहत जारी कोविड एडवाइजरी की सख्ती से पालना करने की अपील की।

साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों व वार्ड प्रभारियों को हेल्थ सर्वे, प्रवासियों की मॉनिटरिंग करने एवं शादी समारोह में कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। वही कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान व्याख्याता प्रवीण शर्मा, महेन्द्र जीनगर, मेघसिंह दहिया, दुर्गसिंह तूरा, रणछोडाराम मेघवाल, पुष्पकान्त पाण्डेय, कन्हैयालाल जीनगर समेत कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “ग्राम पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित

  1. Pingback: Firearms For Sale
  2. Pingback: Browning A5
  3. Pingback: site
  4. Pingback: 태국탐정
  5. Pingback: Sexy Baccarat
  6. Pingback: you could try here
  7. Pingback: 먹튀검증
  8. Pingback: Jaxx Liberty

Leave a Reply