Jalore RAJASTHAN

विधायक ने लगाए सोलर लाईट व पौधे

बागरा।

निकटवर्ती नून ग्राम पंचायत मे आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, सरपंच हमीरसिंह राजपुरोहित व पूर्व उपप्रधान उम्मेदसिह, मंडल अध्यक्ष मोतीसिंह, एडवोकेट बाबूलाल, सुमेरसिंह राजपुरोहित के सानिध्य मे रायगुर फ्रैंडस ग्रुप नून की और से गॉव मे एक सादे समारोह का आयोजन कर तीन सो के करीब पौधरोपण किए गए वही गॉव मे सौर उर्जा को लेकर तकरीबन 200 से अधिक सोलार लाइट लगाई गई।

विधायक राजपुरोहित ने वृक्षारोपण तथा सोलार लाईट को महत्वता देते हुए कहा कि इस पुनित कार्य मे भामाशाहो को बढ—चढ कर भाग लेना चाहिए तथा अपनी अर्जित कमाई का कुछ धन जन सेवा मे लगाकर जनहितार्थ कार्य करने की नसीहत दी।

यदि आपने राजस्थान आगाज के एप्प को डाउनलोड नही किया है तो आज ही नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे:—    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajasthan.aagaz.news

वही प्रधान नारायण सिह राजपुरोहित ने क्षेत्र मे अधिकाधिक पौधरोपण करने तथा उसकी परवरीश कर उसे वट वृक्ष की तरह बडा करें। इस दौरान बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

14 Replies to “विधायक ने लगाए सोलर लाईट व पौधे

  1. Pingback: 2XBET
  2. Pingback: Study in Africa
  3. Pingback: H07RN-F

Leave a Reply