-रिपोर्टर-संतोष कुमार वर्मा
मनोहरपुर निवासी लालचंद असवाल पूर्व कलेक्टर आज प्रथम बार मनोहरपुर आगमन पर श्री श्री जगत गुरु खोजीद्वाराचार्य काठियापरिवाराचार्य ब्रह्मपीठाधीशवर अनन्त विभूषित स्वामी श्री रामरिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणी धाम शाहपुरा के सानिध्य में मनोहरपुर वासियों ने जगह जगह रैली के साथ भव्य स्वागत किया
रैली के दौरान मनोहरपुर बस स्टैंड से लेकर मनोहरपुर के मुख्य मार्गो को फूल माला, गुबारो के द्वारा सजाया गया जोकि आकर्षक का केंद्र रहा
जुलूस बस स्टेंड मनोहरपुर से प्रारम्भ होकर मय गाजे बाजे के साथ मनोहरपुर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी चौक मनोहरपुर पहुंची राजस्थान के मशहूर कलाकार श्री आरडी गौरव सरगम संगीत राजस्थान के द्वारा चंग बांसुरी वादन फागोत्सव संगीत प्रस्तुत किया गया गांधी चौक में करीबन 2 घंटे तक के एल सी असवाल का बहुत ही भव्य स्वागत किया गया यहां हजारों की संख्या में भीड़ इक्ट्ठी हुई जिसको स्थानीय पुलिस थाना मनोहरपुर के द्वारा रैली के दौरान आम रास्ते मे खड़े वाहनों को एवं भीड़ को साईड में करवा कर अपनी पूर्ण भूमिका निभाई
20 Replies to “पूर्व कलेक्टर लालचंद असवाल का मनोहरपुर वासियों ने किया भव्य स्वागत”
Comments are closed.