सायला। निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकवा में शनिवार को विद्यालय वार्षिकोत्सव एव आठवी के विधार्थियो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के नाते स्थानीय सरपंच हस्तीमल परिहार मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच भँवर सिंह भाटी ने की।विशिष्ट अतिथि के नाते तालियाना पीईईओ सुंदर लाल बिश्नोई उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ततपश्चात मेहमानों का विद्यालय द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो का स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यायल के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति गाने पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। अंत मे प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वागाराम , पिताराम , केदारनाथ , कालूराम , नरेश भट्ट परबत सिंह भाटी , सुशीला , अंजली कंवर , प्रियंका , अर्जुनसिंह , लखन सहित विद्यार्थीगण एव अभिभावक मौजूद रहे।
Related Articles
कोरोनो ने इस बार वन्य जीव गणना को लिया चपेट में….विभाग भी हैरान
– हर साल बुद्ध पूर्णिमा में रात को धवल चांदनी में जिले की चार रेंज में होती है वन्य जीव गणना, इस बार कोरोना संकट के बीच अटका मामला जालोर. वन्य क्षेत्रों के हालातों और यहां वन्य जीवों की वास्तविक संख्या के आंकलन के लिए राज्य में वन विभाग की ओर से हर साल वन्य […]
समाजसेवी बाबूलाल गुर्जर ने बाटे भोजन के पैकेट
गरीब व असहाय लोगों की कर रहे मदद समाजसेवी व भामाशाह शाहपुरा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए लॉक डाउन के मध्य नजर जरूरतमंद व दिहाडी मजदूरों की पीड़ा को देखते हुए श्री बालाजी मोटर्स लीलैंड के मालिक माधो का बास निवासी बाबूलाल गुर्जर ने सोमवार को सेवा करने के लिए आगे […]
कोरोना में ग्रामीणो की सहायता के लिए भामाशाह राठौड़ आए आगे
– अपने जन्मदिवस पर जरूरक्तमन्दो को वितरित किए मास्क और राशन सामग्री। सायला। देशभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के भामाशाह खुलकर सहयोग करने में आगे आ रहे है। इसी कड़ी में सिराणा के युवा भामाशाह आसु सिंह राठौड़ आगे आकर उन्होंने ग्रामीणों को हर किसी परेशानी में सहयोग करने में अव्वल […]
7 Replies to “विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह सम्पन्न”
Comments are closed.