जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के छीपरवाड़ा में गुरुवार रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित एक मकान में दीवार तोड़कर घुस गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रात में हरजी की तरफ से आ रही एक कार छीपरवाड़ा बस स्टैण्ड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित हंसाराम भील के मकान में घुस गई। जिससे कमरें का दरवाजा व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पास की दुकान की दीवार में भी दरार आ गई। इस दौरान कमरे में एक बुजुर्ग भी सो रहा था। जो दरवाजे के एक साइड में सोने के कारण बाल-बाल बच गया। वहीं हादसे में कार चालक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं घायल कार चालक को एम्बुलेंस से उपचार के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल लाया गया।

10 Replies to “आहोर में दीवार तोड़ घर में घुसी कार, कमरे में सो रहा बुजुर्ग बचा”