चितलवाना क्षेत्र के इस हादसे में दो झुलसे
चितलवाना. राष्ट्रीय राजमार्ग 68 स्थित परावा सरहद में शुक्रवार को एक ट्रक की बैटरी में विस्फोट होने से आग लगने के कारण चालक व खलासी झुलस गए। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग में काबू पाया गया। थानाप्रभारी ऊर्जाराम विश्नोई ने बताया कि हाइवे पर भीलों का धोरा परावा सरहद में एक ढाबे पर ट्रक रोककर खाना खाने के बाद चालक व खलासी वापस रवाना हो रहे थे। इस दौरान ट्रक स्टार्ट नहीं होने से बैटरी को चैक करते समय अचानक विस्फोट होने से इंजिन में आग लग गई।
आग लगते की सूचना पुलिस को मिलते होते ही मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन बुलाया गया। जिसके बाद काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। पुलिस की तत्परता से दमकल की सहायता से कुछ ही समय बाद आग बुझा दी गई। ऐसे में ट्रक में लदी प्लास्टिक की डोरियों की गांठें आग की भेंट चढऩे से बच गई। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। चालक ने बताया कि ट्रक में गुजरात से प्लास्टिक की डोरियों की गांठें भर कर लाई गई थी। जिन्हें पंजाब में खाली करना था।
10 Replies to “जालोर में यहां ट्रक में अचानक इस कारण से लगी आग”