A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

जालोर के परावा में पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जालोर के परावा में पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
जालोर. जालोर (Jalore) में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले चितलवाना तहसील के ग्राम पंचायत परावा में एसीबी (ACB) ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परावा निवासी मानाराम पुत्र हेमराज विश्नोई ने 10 अगस्त को शिकायत दी कि हकतर्क करने के एवज में गणपतलाल मेघवाल के जरिए पटवारी दिलीप गुर्जर ने 5 हजार रुपए की मांग की है।

परिवादी मानाराम ने बताया कि उसके दादाजी की मृत्यु के बाद कृषि भूमि का हकतर्क करवाने के लिए पटवारी दिलीप गुर्जर ने 5 हजार रुपए की मांग की और यह राशि गांव के गणपतलाल मेघवाल को देने की बात कही। इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 14 अगस्त को पटवारी दिलीप गुर्जर को और दलाली करने वाले गणपतलाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गवाहों के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस उपअधीक्षक अन्नराज के साथ​ ​कनिष्ट सहायक अवतारसिंह, हैड कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ, कांस्टेबल विक्रमसिंह व अन्य मौजूद रहे।

9 Replies to “जालोर के परावा में पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

  1. Pingback: naga356
  2. Pingback: project mancave
  3. Pingback: pglike
  4. Pingback: steenslagfolie
  5. Pingback: Jennifer
  6. Pingback: Justin

Leave a Reply