जालोर. जालोर पुलिस ने एक युवक से 60 ग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। सीआई बाघसिंह के अनुसार मामले में जालोर के राजेंद्र नगर निवासी मदनसिंह पुत्र ओंकारसिंह राव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शहर में गांजा बेचने का काम करता है। ऐसे में अब पुलिस इस संबंध में अन्य तथ्य जुटाने के प्रयास भी कर रही है।
Related Articles
जालोर में पकड़ा गया जिस्म फरौशी का धंधा, फिर यह हुआ
– जिस्म फरोशी व वैश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 1 महिला व 3 युवक गिरफ्तार जालोर. जालोर में पुलिस ने जिस्म फरोशी का कारोबार का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी दलाल कांतिलाल पुत्र लच्छाराम माली किराये के मकान में बाहर से लड़कियां लाकर यहां उनसे वैश्यावृत्ति का धंधा करवाता […]
यहां करंट लगा और चली गई लाइनमैन की जान
डिस्कॉम की लापारवाही से गई लाइनमैन की जान- करंट लगने से हुई मौत, जालोर. रानीवाड़ा कस्बे में डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही ने गुरुवार को एक लाइनमैन की जान चली गई। शटडाउन लेकर एक लाइनमैन 33 केवी बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था। इस दौरान शटडाउन के बावजूद अचानक बिजली का करंट लगने से लाइनमैन […]
शांतिर था यह नकबजन, फिर भी नहीं बच पाया
सांचौर थाना क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई जालोर. सांचौर पुलिस ने नकबजन गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी की वारदातों की जांच को लेकर गठित दल में थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में 2 मई को संदिग्ध मणारा ढाणी, धींगपुरा, पुलिस थाना सरवाना हाल झेरडीयावास, सांचौर निवासी कासमखां पुत्र पन्नु खां […]
9 Replies to “#JALORE 60 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार”