जालोर के जसवंतपुरा क्षेत्र का यह घटनाक्रम
जालोर. जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार शाम को अचानक हुए एक हादसे ने बाइकर्स की जान ले ली। हादसा बाइक स्लिप होने के दौरान हुआ। पुलिस के अनुसार राजपुरा के निकट एक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई औरहादसे पर बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार दांतलावास निवासी मोतीराम मेघवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजपुरा से शिवगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान शिवगढ़ सरहद में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसलने से वह चोटिल हो गया और उसकी मौत हो गई।
12 Replies to “#DEATH यह सब कुछ अचानक ही हुआ और हो गई दुनिया से विदाई”