Along with Ayodhya, Sayla is witnessing in this great work being done in this way
Jalore

अयोध्या के साथ साथ सायला इस तरह से बन रहा इस महान कार्य में साक्षी

 ग्राम पंचायत दानदाताओं के सहयोग से करवाएगी निर्माण, भगवान श्रीराम की 21 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी

सायला. उपखण्ड मुख्यालय पर नया बस स्टैंड में बुधवार को ग्राम पंचायत सायला द्वारा भामाशाह के सहयोग से श्रीराम सर्किल निर्माण के लिए शिलान्यास किया जाएगा।

सरपंच रजनी कंवर ने बताया कि नया बस स्टैंड परिसर में दोपहर 12.15 बजे शुभ मुहुर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सर्किल निर्माण के लिए शिलान्यास किया जाएगा। जिसमे ंभगवान श्रीराम की 21 फीट ऊंचाई की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में भी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जाएगा। ऐसे में सायला में श्रीराम सर्किल निर्माण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है।

उत्साह का माहौल

सायला ही नहीं जिले में भी आज का दिन कई मायने रखता है। एक तरफ श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास हो रहा है। वहीं इसी स्तर पर सायला में भी आज यही कार्य हो रहा है। यह विशालकाय श्रीराम मूर्ति स्थापित होगी।

4 Replies to “अयोध्या के साथ साथ सायला इस तरह से बन रहा इस महान कार्य में साक्षी

Leave a Reply