National

कोरोना महामारी के बचाव को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायका भी कर रही जागरूक

 

सायला। मालियो की वा​डी आंगनवाडी केन्द्र पर लगी कार्यकर्ता एवं सहायका भी कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जनता जागरूक कर अपनी भुमिका निभा रही है ऐसे मे कार्यकर्ता रेखा माली ने बताया स्वास्थय विभाग के आदेशानुसार बाहरी राज्य से आने वाले प्रवासी लोगो की सुचना मिलने पर घर—घर जाकर कोरोना वायरस की महामारी से बचने के बारे मे जागरू​क कर रहे है साथ ही सभी को अपने मुॅह पर मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी। अब तक मालियो की वाडी मे करीब 73 प्रवासी आए है जिसका डोर—टू—डोर सर्वे कर प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के बारे मे जानकारी दी वही बाहर से आए प्रवासीयो को सर्वप्रथम अस्पताल मे जांच करवाने की भी बात कही।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

12 Replies to “कोरोना महामारी के बचाव को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायका भी कर रही जागरूक

  1. Pingback: YGGDRASIL
  2. Pingback: pgroyalbet
  3. Pingback: Guns For Sale
  4. Pingback: go88
  5. Pingback: ยางยอย
  6. Pingback: kc9

Leave a Reply