रामभक्तों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, आतिशबाजी कर मनाया जश्न
सायला. कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर हिन्दू संगठनों द्वारा बुधवार देर शाम को अयोध्या मे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास करने के उपलक्ष्य में जश्न मनाया गया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास सम्पन्न होने की खुशी में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एवं रामभक्त पुराना बस स्टैंड स्थित गणपति मंदिर में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी रामभक्तों ने गणपति मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किए। तत्पश्चात गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्विघ्न निर्माण पूर्ण होने की कामना की। वही सभी रामभक्तों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान रामभक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए एवं आतिशबाजी की। करीबन 2 घंटे तक लगातार भव्य आतिशबाजी से दीवाली जैसा माहौल बन गया। इस दौरान लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, शम्भूसिंह दहिया, एडवोकेट रामसिंह आसाणा, वार्डपंच नैनमल लखारा, कैलाश वैष्णव, प्रशांत रावल, हर्ष, प्रशांत त्रिवेदी, दिनेश घांची, मोहन मेघवाल, दिनेश बंजारा, मोडाराम राणा, लाभशंकर आदि मौजद थे।
दीपों से सजे घर एवं प्रतिष्ठान्न
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास का कार्य सम्पन्न होने पर लोगों में अपार उत्साह नजर आया। लोगो ने अपने घर एवं प्रतिष्ठान्न के बाहर दीप जलाए एवं जश्न मनाया। इसीप्रकार कस्बे के गणपति मंदिर, कात्यायनी माता मंदिर, नया बस स्टैंड प्रांगन, स्वामी विवेकानंद सर्किल को भी रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की गई।
Wirkung Von Viagra Forum
lasix purchase
Can Amoxicillin Treat Bacterial Vaginosis
Best Buy Pyridium
gabapentin for cats buy online
http://aserblog.com/bharatdeep-singh-malhi/