Ayala is illuminated by lamps in the joy of Ram temple foundation stone
crime Jalore

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास की खुशी में दीपों से जगमगाया सायला

 रामभक्तों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, आतिशबाजी कर मनाया जश्न

सायला. कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर हिन्दू संगठनों द्वारा बुधवार देर शाम को अयोध्या मे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास करने के उपलक्ष्य में जश्न मनाया गया।

जानकारी के अनुसार अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास सम्पन्न होने की खुशी में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एवं रामभक्त पुराना बस स्टैंड स्थित गणपति मंदिर में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी रामभक्तों ने गणपति मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किए। तत्पश्चात गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्विघ्न निर्माण पूर्ण होने की कामना की। वही सभी रामभक्तों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान रामभक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।

 Ayala is illuminated by lamps in the joy of Ram temple foundation stone

Ayala is illuminated by lamps in the joy of Ram temple foundation stone

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए एवं आतिशबाजी की। करीबन 2 घंटे तक लगातार भव्य आतिशबाजी से दीवाली जैसा माहौल बन गया। इस दौरान लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, शम्भूसिंह दहिया, एडवोकेट रामसिंह आसाणा, वार्डपंच नैनमल लखारा, कैलाश वैष्णव, प्रशांत रावल, हर्ष, प्रशांत त्रिवेदी, दिनेश घांची, मोहन मेघवाल, दिनेश बंजारा, मोडाराम राणा, लाभशंकर आदि मौजद थे।

दीपों से सजे घर एवं प्रतिष्ठान्न

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास का कार्य सम्पन्न होने पर लोगों में अपार उत्साह नजर आया। लोगो ने अपने घर एवं प्रतिष्ठान्न के बाहर दीप जलाए एवं जश्न मनाया। इसीप्रकार कस्बे के गणपति मंदिर, कात्यायनी माता मंदिर, नया बस स्टैंड प्रांगन, स्वामी विवेकानंद सर्किल को भी रंग बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की गई।

24 Replies to “अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास की खुशी में दीपों से जगमगाया सायला

  1. Pingback: buy stromectol
  2. Pingback: Khủng bố
  3. Pingback: nemo168
  4. Pingback: altogel
  5. Pingback: cinema rule
  6. Pingback: B1AU4IQ

Leave a Reply