सायला निवासी भामाशाह मांगीलाल छोगालालजी फोलामुथा जैन चेरिटेल ट्रस्ट सायला की और से कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को चेक सोपा उस समय जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग
व जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित मौजुद थे
Related Articles
पूर्ण स्वस्थ होने तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेगा नवजात
जालोर। जिला बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। शुक्रवार को कालेटी क्षेत्र में मिले एक लावारिस नवजात को एएनएम में 108 एम्बुलैंस से भीनमाल सीएचसी भेजा था। जहां से उसे जिला मुख्यालय पर एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। शिशु […]
वार्षिकोत्सव में दसवी कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई
सायला। उपखण्ड क्षेत्र के मेंगलवा में स्थित स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विदाई समारोह बुधवार को सरपंच केराराम राणा के मुख्य आतिथ्य व हरीश त्रिवेदी ब्लॉक अध्यक्ष निजी विधालय संघ सायला की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।बतौर विशिष्ठ अतिथि के नाते उपसरपंच मोहित राजपुरोहित,शैतानमल,दुदमल जैन,छगनलाल सुथार,हरीराम विश्नोई,पारसनाथ स्वामी मौजूद रहे। समारोह का […]
ग्राम पंचायत नवलपुरा मे हुआ हाइड्रोक्लोराइड व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव
मनोहरपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नवलपुरा व बुनकर मोहल्ला मामटोरी मे एस आर फाउंडेशन व पंचायत के प्रशाशनिक अधिकारियों के सहयोग व राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक पंचायत स्तर पर सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का छिडकाव करवाया गया जिसमे आज ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों व एस आर […]
14 Replies to “भामाशाह मांगीलाल फोलामुथा ने दिया प्रधान मंत्री सहायता कोष मे 51000 का चेक”