– अपने जन्मदिवस पर जरूरक्तमन्दो को वितरित किए मास्क और राशन सामग्री।
सायला। देशभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के भामाशाह खुलकर सहयोग करने में आगे आ रहे है। इसी कड़ी में सिराणा के युवा भामाशाह आसु सिंह राठौड़ आगे आकर उन्होंने ग्रामीणों को हर किसी परेशानी में सहयोग करने में अव्वल रहते है। राठोड़ ने सोमवार उनके जन्मदिवस पर 30 जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन सामग्री के किट वितरण किए वही उन्होंने गरीब लोगो को 150 मास्क वितरण किए। इस दौरान राठौड़ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बीमारी में अपने अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए ग्रामीणों के साथ खड़े रहकर सुख दुख में सहयोग करने की बात कही।
8 Replies to “कोरोना में ग्रामीणो की सहायता के लिए भामाशाह राठौड़ आए आगे”