सायला के निकटवर्ती ओटवाला मोड में संतुलन बिगड़ने से गाड़ी खाई में गिर गई ऐसे में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरलाल पुत्र रामेश्वर लाल जाट निवासी रूपगढ़ जिला सीकर अपनी गाड़ी से जालौर की ओर जा रहा था ऐसे में ओटवाला वाला मोड में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी खाई में गिर गई आज से मैं सवार गंभीर रूप से घायल हुआ वहीं घायल को 108 की सहायता से सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज किया गयाl

9 Replies to “Sayla# ओटवाला रोड पर हुआ बड़ा हादसा”