राजस्थान आगाज. सिरोही
राजस्थान के दो जिले जालोर और सिरोही कुछ समय पूर्व ग्रीन जोन में शामिल थे और यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था, लेकिन जैसे—जैसे प्रवासियों का जालोर और सिरोही में प्रवेश शुरू हुआ उसके साथ—साथ कोरोना पॉजीटिव सामने आने लगे है।
बुधवार को जालोर में एक साथ 4 कोरोना पॉजीटिव सामने आए जिसके बाद जालोर जिले के वीराणा और रायथल गांव को सील किया गया। वहीं जालोर शहर में रामदेव कॉलोनी को भी सील कर दिया गया। इस दौरान सिरोही में एक भी कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आया था। लेकिन गुरुवार सुबह सिरोही में कोरोना की जांच रिपोर्ट सामने आई उसमें एक युवक कोविड19 का पॉजीटिव पाया गया।
यह युवक तीन दिन पहले ही एक ट्रेवल्स में अहमदाबाद से सिरोही पहुंचा था। सिरोही में पॉजीटिव का मामला सामने आते ही प्रशासन ने सिरोही के आरटीओ कार्यालय के सामने वाला क्षेत्र नया खेड़ा तुरन्त सील कर दिया है।
17 Replies to “Breaking जालोर के बाद अब सिरोही में कोरोना की दस्तक”