रानीवाड़ा. सेवाड़ा सांकड़ मार्ग पर मंगलवार को एक कैंपर व मोटरसाइकिल के भिड़ंत हो गई। इस हादसे मेंं बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलूराम ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार बोलेरो कैंपर सेवाड़ा से सांकड़ की तरफ जा रही थी और बाइक सेवाड़ा की तरफ जा रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया, जिसें बाइक चालक सांकड़ निवासी बजरंगलाल विश्नोई की मौत हो गई। वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

11 Replies to “#Death रानीवाड़ा में यहां हुए हादसे में बाइक सवार ने गंवाई जान”