रानीवाड़ा. सेवाड़ा सांकड़ मार्ग पर मंगलवार को एक कैंपर व मोटरसाइकिल के भिड़ंत हो गई। इस हादसे मेंं बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद सांकड़ पुलिस चौकी प्रभारी फगलूराम ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार बोलेरो कैंपर सेवाड़ा से सांकड़ की तरफ जा रही थी और बाइक सेवाड़ा की तरफ जा रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया, जिसें बाइक चालक सांकड़ निवासी बजरंगलाल विश्नोई की मौत हो गई। वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
Related Articles
नागौर के अधिकारी को जालोर में फंसाया तो सदमे में मां की मौत, कांग्रेसी के बड़े नेता पर आरोप, जालोर में शव के साथ प्रदर्शन
जेताराम परिहार जालोर। नागौर जिले के गोगेलाव निवासी व भीनमाल जालोर में तत्कालीन आयुक्त रहे शिकेश कांकरिया की दस्तावेज जलाने में गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकेश कांकरिया की मां की मौत सोमवार को जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। अब शिकेश के परिवार के लोगों […]
पांथेड़ी प्रकरण को लेकर पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
पांथेड़ी प्रकरण में आरोपी की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव, जेल भेजा जालोर. सायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 जुलाई के चर्चित प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट के बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है। जिसमें भ्रामक और तथ्यहीन पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों को […]
Sayla : भूमाफियाओं का आतंक, प्लॉट में अनधिकृत प्रवेश कर की तोड़फोड़
सायला के भूमाफिया बलवंतसिंह उर्फ बलवंता व पूर्व उपसरपंच मांगीलाल फोलामुथा सहित पर जान माल को खतरे को लेकर सुरक्षा की मांग rajasthanaagaz.com / sayla भूमाफिया बलवंतसिंह भोमिया व पूर्व उपसरपंच मांगीलाल फोलामुथा आदि द्वारा जान माल का खतरा होने के चलते सुरक्षा प्रदान करने एवं प्रार्थी के कब्जासुदा व रजिस्ट्री सुदा प्लोट मे जोर […]
7 Replies to “#Death रानीवाड़ा में यहां हुए हादसे में बाइक सवार ने गंवाई जान”