– 13 वार्ड में काढ़ा पिलाया जाएगा
जालोर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेवा भारती जालोर द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से जालोर शहर में आयुर्वेद काढ़े का वितरण मंगलवार से शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिरे मंदिर गादीपति गंगानाथ महाराज को काढ़े का पैकेट सुपुर्द कर और आशीर्वाद लेने के साथ हुई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह सोहन अग्रवाल ने बताया कि संघ के सेवा विभाग व सेवाभारी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. श्रीराम के मार्गदर्शन में काढ़ा सामग्री तैयार की गई। सप्ताहभर से तुलसी और गिलोय सुखाने के बाद उसे पीसने के साथ उनका मिश्रण तैयार किया गया। साथ ही इसमें सुदर्शन चूर्ण, मुलेठी, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठ का चूर्ण भी शामिल है। यह कार्य में फतेह रॉयल कॉलोनी निवासी भारती परमार के नेतृत्व में प्रीति जैन, निधि जैन, खुशबू, किरण, पायल सिद्धावत समेत पूरी टीम ने सहयोग किया। संघ के नगर कार्यवाह ने बताया कि शहर की 13 बस्तियों में यह काढ़ा सामग्री वितरित की जाएगी। इसके लिए 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है।
8 Replies to “#SIRE MANDIR जालोर में पीर गंगानाथ महाराज से लिया आशीर्वाद और यह सेवा कार्य किया शुरू”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
Good deatial tnku very much