BLO killed in accident in Sayla, policeman also injured
crime Jalore

सायला में एक्सीडेंट में बीएलओ की मौत, पुलिसकर्मी भी घायल

जीप व बोलेरो की भिड़ंत में बीएलओ की मौत, दो पुलिसकर्मी हुए घायल
सायला. थाना क्षेत्र के जीवाणा के पास जालोर बाड़मेर स्टेट हाइवे पर वाहनों की टक्कर में बीएलओ (शिक्षक) गंभीर घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई। जबकि हादसे में पुलिस के जवान सहित दो जने गंभीर घायल हो गए। थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि रविवार रात को हादसे में चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस की बोलेरो व शिक्षक की जीप एवं एक पिकअप ट्रोले की टक्कर हो गई, जिसमे तीन जने गंभीर घायल हो गए। एक घायल तो जीप में फंस गया। ग्रामीणों ने जीप में फंसे बीएलओ को बाहर निकालकर कर तीनों घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से सायला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बीच रास्ते में शिक्षक गेनाराम देवासी ने दम तोड़ दिया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया। बीएलओ का शव सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।