जालोर. जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक आदेश जारी कर जालोर जिले की सीमाएं तत्काल प्रभाव से सील कर दी हैं। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि जिले की सीमाओं के अंदर बिना सक्षम अनुमति के बगैर कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। ऐसा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण किया गया है।
Related Articles
#Covid-19 जालौर के लिए अच्छी खबर कोरोना को मात दे 96 लोग पहुंचे अपने घर
जिले में अब 64 कोरोना एक्टिव केस जालोर. जिले में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या जिस गति से बढ़ रही थी, उस ही गति से कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बीते दिनों […]
जालोर में एक साथ 9 नए कोरोना केस आए सामने
– विभाग अलर्ट सेंपलिंग तेज जालोर. दिन ब दिन कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं और बुधवार की रिपोर्ट मेें 9 नए केस आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बासड़ाधनजी में 4, रेवतड़ा में 3 और खरल में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा बासड़ाधनजी के दो, तिलोड़ा, बैरठ व विजयवाड़ा निवासी वाहनचालक समेत […]
इलाज करवाने उदयपुर गया मालवाड़ा का व्यक्ति निकला कोरोना पॉजीटिव
फैक्ट फाइल अब तक कुल सैम्पल : 15234 अब तक नेगेटिव : 13865 अब तक पॉजीटिव : 170 प्रक्रियाधीन : 268 सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट : 591, नेगेटिव : 590, पॉजीटिव : 1, रिजेक्ट : 1 राजस्थान आगाज. जालोर जालोर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला प्रशासन […]
4 Replies to “#Jalore जालोर जिले की सीमाएं सील”