Jalore

#Jalore अपनों को छोड़ दुनिया से विदा हुए, अब इस तरह उन्हें मोक्ष मार्ग की ओर ले रवाना हुए परिजन

जालौर से हरिद्वार के लिए शनिवार सवेरे विशेष बस रवाना
जालौर. हिंदू संस्कृति में हरिद्वार का विशेष महत्व है. माना जाता है कि मौत के बाद में विशेष तर्पण और मृतक की अस्थियों  का हरिद्वार में गंगा में विसर्जन करने से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी मंशा से राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश यात्रा नाम से हरिद्वार के लिए विशेष बस सेवा का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस कड़ी में आज शनिवार को जालौर केंद्रीय बस स्टैंड से आगार प्रबंधक अशोक सांखला की मौजूदगी में 42 यात्रियों को लेकर एक बस हरिद्वार के लिए रवाना हुई परिजनों का कहना था कि यह सेवा काफी महत्वपूर्ण है और वर्तमान लोक डाउन के हालातों में ऐसे परिजनों के लिए इस बस सेवा का विशेष महत्व है, जो वर्तमान हालात में हरिद्वार नहीं जा पा रहे थे. इस दौरान यातायात निरीक्षक खेत सिंह राठौड़, सुरेश सेन, गोपी जीनगर, टाइम कीपर पारस राजपुरोहित, सीबीएस प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़, छैल सिंह, लक्ष्मी नारायण शर्मा, रीना कुमारी, सतीश सुथार, सावला राम बिश्नोई, ललित कुमार, राजेंद्र राव, शंकर लाल माली समेत अन्य स्टाफ और कार्मिक मौजूद थे. बस में यात्रियों को बिठाने से पूर्व पूरे बस को सेनेटाइज किया गया. यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई और उसके बाद में उसे हरिद्वार के लिए किया गया.

17 Replies to “#Jalore अपनों को छोड़ दुनिया से विदा हुए, अब इस तरह उन्हें मोक्ष मार्ग की ओर ले रवाना हुए परिजन

  1. Pingback: website link
  2. Pingback: you can try here
  3. Pingback: sex viet
  4. Pingback: more information
  5. Pingback: betflix allstar
  6. Pingback: lazywin888
  7. Pingback: cardetailing
  8. Pingback: lucky niki

Leave a Reply