जालोर. जिला बाल कल्याण समिति ने गुरुवार को जेएनपी प्लस संस्था की और से संचालित विशेष बाल गृह वात्सल्य चाइल्ड केयर होम का निरीक्षण किया।
बाल कल्याण समिति ने नर्मदा कोलोनी स्थित विशेष बाल गृह वात्सल्य चाइल्ड केयर होम में आवासरत बच्चों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नैन सिंह शंखवाली, सदस्य रामप्रकाश खाबानी, रमेश कुमार मेघवाल और मोड़ सिंह काबावत ने संस्था के संचालकों और स्टाफ को बच्चों की नियमित अंतराल से स्वास्थ्य जांच करवाने, समय पर दवाई देने, परिसर को समय समय पर सेनेटाइज़ करवाने के निर्देश दिए। समिति ने बच्चों की और से बनाई गई चित्रकारी को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। समिति ने बच्चों से योग क्लास और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए संस्था की और से किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली। समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क का अनिवार्य उपयोग करने के निर्देश दिए। इस मौके केयर होम के अधीक्षक खींवसिंह राजपुरोहित , बाल कल्याण अधिकारी मोनीश अली, स्टोर कीपर सुरेश कुमार , कुक उषा देवी व सहायक मोवनी देवी मौजूद रहे।
6 Replies to “बाल कल्याण समिति ने किया निरीक्षण, मास्क का उपयोग करने के निर्देश”