जालोर. बैरठ गांव में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में दिखे, जहां एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उपखंड मजिस्ट्रेट जालोर चम्पालाल जीनगर ने जालोर तहसील के राजस्व ग्राम बैरठ सीमा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने से महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने और सुरक्षा के लिहाज से कफ्र्यू के आदेश जारी किए। कफ्र्यू क्षेत्र में निवासरत सभी निवासी अपने घर से बाहर आवागमन नहीं कर सकेंगे। उक्त सीमारत निवासियों का उनके घर पर आवश्यक सामग्री, खाद्यान्न, सब्जी, दूध डेयरी, फल-सब्जी वितरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त वाणिज्यिक, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा समस्त सामूहिक गतिविधियां रैली, जुलूस, सभा एवं समारोह इत्यादि पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
आदेश के तहत व्यावसायिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादि एवं सब्जी मंडी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने को आवश्यकतानुसार राजकीय अधिकारी व कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग में लिये जाने के लिए अधिकृत होंगे।

[url=https://conmstore.online/]6mg colchicine[/url] [url=https://viagraltb.online/]viagra tablets price[/url] [url=https://pharmx5.online/]stromectol ebay[/url] [url=https://viagraeddrug.online/]viagra medication[/url] [url=https://viagra36.online/]order generic viagra[/url]