The threat of corona is increasing again in Jalore
Jalore

अब भी कोरोना का असर बरकरार, अब इतने केस आए सामने

– अब 1370 तक पहुंचा आंकड़ा

ajanta
ajanta

जालोर. स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को प्रक्रियाधीन सेंपल में से 336 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जालोर शहर ेके संजय नगर में 2, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 1 व फायर स्टेशन का एक कार्मिक कुल 4 जने कोरोना संकमित मिले हैं। जबकि 332 जनों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 81 हजार 904 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 78 हजार 750 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1370 तक पहुंच गया है। देवल ने बताया कि शुक्रवार को 3 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए। जिन्हें डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 25 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। इसी तरह शुक्रवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 921 घरों का सर्वे कर 23 हजार 406 लोगों की स्क्रीनिंग की।

 

10 Replies to “अब भी कोरोना का असर बरकरार, अब इतने केस आए सामने

  1. Pingback: sex women
  2. Pingback: swan168
  3. Pingback: jaxx download
  4. Pingback: altogel

Leave a Reply