Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
Health

जालोर में कोरोना का असर बरकरार, केस बढ़ रहे

जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले

ेजालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को प्रक्रियाधीन ११९५ सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में २५ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. गजेंद्रसिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 16 जालोर शहर, 1 रेवतड़ा, 1 धानसा, 1 आहोर, 1 काम्बा, 1 घासेड़ी, 1 सरत, 1 रानीवाड़ा, 1 सायला व 1 पिजोपुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हंै। उन्हेंने बताया कि इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ५०८३ तक पहुंच गया है। वहीं जिले में अब तक कुल 1 लाख 40 हजार 834 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1 लाख 31 हजार 984 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

10 Replies to “जालोर में कोरोना का असर बरकरार, केस बढ़ रहे

  1. Pingback: เฟสไก่
  2. Pingback: live chat

Leave a Reply