Corona's impact continues in Jalore, cases are increasing
Jalore

जालोर में यहां तक पहुंच गया कोरोना का मीटर, जानिये

जिले में अब तक अब तक 1254 कोरोना संक्रमित

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रविवार प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 240 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमेें जिले में 4 जने कोरोना पॉजिटिव, 1 रिपीट पॉजिटिव, 3 रिजेक्ट व 232 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल ने बताया कि रविवार प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में से 3 पादरली व 1 नोरवा का व्यक्ति है। डॉ. देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों व कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 59 हजार 394 सेम्पल लिए गए हैं। इनमें से 55 हजार 867 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

जिले में अब तक कुल 1254 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 25 मरीजों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर किया गया। वर्तमान में जिले में 76 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। इसी तरह रविवार को जिले में 529 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 198 घरों का सर्वे कर 23 हजार 85 लोगों की स्क्रीनिंग की।

11 Replies to “जालोर में यहां तक पहुंच गया कोरोना का मीटर, जानिये

  1. Pingback: โคเวย์
  2. Pingback: more tips here
  3. Pingback: arduino
  4. Pingback: dark168
  5. Pingback: nutrition products

Leave a Reply