शनिवार को निकले 8 नये कोरोना संक्रमित
जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण सैम्पल जांच के संबंध में शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 रिपीट पॉजिटिव व 8 नये पॉजिटिव एवं 17 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है, जिनमे एक सांकरना जालोर, पांच सांथू जालौर एवं दो व्यक्ति वार्ड नबर 8 सांचौर के निवासी हैं।
अब तक लिये कुल 16650 सेम्पल में से 15183 नेगेटिव, 193 पॉजिटिव एवं 307 प्रक्रियाधीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 16650 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 15183 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 193 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 307 सेम्पल जांच के लिए प्रकियाधीन है।
शनिवार को जिले में 568 टीमों द्वारा 7 हजार 803 घरों का सर्वे कर 37 हजार 323 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंनटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।
1133 लोगों को किया संस्थागत क्वारेन्टाईन
जिले आ चुके प्रवासियों एवं पॉजिटिव आये लोगां के परिवार के सदस्यों एवं सम्पर्क में आये लोगों को घर तथा अधिकृत सेंटर में क्वारेन्टाईन किया जा रहा है। जिले में अब तक 1133 लोगों को संस्थागत क्वारेन्टाईन किया गया था, जिनमें से 1078 व्यक्तियों के क्वारेन्टाईन दिवस पूर्ण होने तथा सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 55 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टाईन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है।
7 Replies to “#jalore कोरोना को लेकर जालोर से ये आई बुरी खबर”