सायला मे युवक ने की आत्महत्या
सायला।
कस्बे के लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मूलाराम पुत्र मुफाराम जाति सुथार निवासी सायला ने शनिवार प्रातः लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एएसआई मोहनलाल बिश्नोई सहित पुलिस मौके पर पहुँची। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।
Related Articles
यहां रह गई प्रेम की अधूरी कहानी…रानीवाड़ा का यह मामला चौकाने वाला
प्रेम का यह भी रूप, युवती ने की आत्महत्या, युवक हुआ फरार जालोर. रानीवाड़ा के निकटवर्ती सेवाडिय़ा गांव के रेलवे ट्रेक पर शुक्रवार तड़के एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा तहसील के हीरपुरा निवासी प्रेमी युगल घर से बिना बताए निकले थे। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे सेवाडिय़ा […]
करड़ा में 30 ग्राम स्मैक सहित 1 गिरफ्तार
जालोर. भीनमाल पुलिस ने अरणाय निवासी एक व्यक्ति से 30 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी अवधेश सांदु के अनुसार अरणाय निवासी पप्पूराम पुत्र हरींगाराम विश्नोई पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसकी जेब से 30 ग्राम स्मैक (हेरोईन) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट […]
इस मामले में एसडीएम के पास पहुंचे परिजन और बोले साहब कार्रवाई करवाओ
– रानीवाड़ा क्षेत्र का मामला जालोर. रानीवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने के साथ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि संपत कंवर की संदिग्ध मौत के मामले […]
13 Replies to “सायला मे युवक ने की आत्महत्या”