This information came out after the death of a roadways driver
crime Jalore

आहोर में दो बहनों की मौत छोड़ गई कई सवाल

आहोर थाना क्षेत्र के माधोपुरा का मामला, पुलिस मान रही कई संदिग्ध पहलू

जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधोपुरा में दो बहनों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। दोनों ममेरी बहने फंदे पर झूलते हुए मिली और उनसे दो सुसाइड नोट मिले। हालातों को देखते हुए परिजनों ने संदेह जताया जिस के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

इससे पहले थाना क्षेत्र के माधोपुरा में सोमवार दोपहर को दो नाबालिग ममेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार माधोपुरा के हनुमान चौक निवासी दिलकेश बानो (17) पुत्री शेर खां पिंजारा मुसलमान व किस्मत बानो (16) पुत्री इकबाल खां पिंजारा मुसलमान ने दोपहर करीब तीन बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को आहोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले में दादा ने मेहराब खां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि संदिग्ध मौत के मामले में मर्ग की रिपोर्ट पेश की साथ ही मामले की जांच की मांग भी की है। दोनों लड़कियों के पास से अलग अलग सुसाइड नोट मिले हैं।

6 Replies to “आहोर में दो बहनों की मौत छोड़ गई कई सवाल

  1. Pingback: bonanza178
  2. Pingback: socom 16

Leave a Reply