लाड़ाकाबास– घर घर जाकर दीपक बंटवाया और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान जनता को बताया समाजसेवी रिक्की शर्मा ने बताया कि लाड़ाकाबास में 1100 दीपक बंटवाये है सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने जनता को मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान बताया कि रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बन्द कर के घर के दरवाजे पर सभी को दीपक जलाने है और परिवार के अलावा ज्यादा भीड़ न करें एक मीटर की दूरी बना कर दीपक जलाएं वहीं लाड़ाकाबास की जनता का कहना है कि हम सब मिलकर दीपक जलाएंगे और जल्द की कोरोना महामारी को हराएंगे। साथ ही मदन यादव सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच ओमप्रकाश यादव डीलर किशन यादव फौजी समाजसेवी रिक्की शर्मा नत्थूराम आदि लोगो ने घर—घर जाकर दीपक पहुचाने का कार्य भी किया।
Related Articles
भूतकाल शोक व भविष्य के चिंता नही कर वर्तमान में जीने वाला ही जीवन का आनंद लेता है – मुनि संयमरत्न
सायला। सुखी जीवन का राज है कि जो आपके पास है उसका आनंद लो और जो आपका नहीं है उसके पीछे पागल मत बनो। यह बात रेवतडा प्रवास के दौरान आचार्य जयन्तसेन सूरी महाराज के सुशिष्य मुनि डॉ. संयमरत्न विजय ने गुरूवार को अपने प्रवचन के दौरान कही। उन्होने कहा कि यदि तुम्हारी जेब में […]
विप्र फाउंडेशन ने पाली के कोट बालीयान मे ब्राह्मण परिवार पर हुए हमले के विरोध मे सौंपा ज्ञापन
सायला। विप्र फाउंडेशन ब्लाॅक सायला ने पाली के कोट बालीयान मे ब्राह्मण परिवार पर हुए हमले के विरोध मे सोमवार को राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौंपकर घटना की घोर निन्दा की है। ज्ञापन मे बताया कि पाली जिले के कोट बालीयान गांव मे ब्राह्मण विधवा महिला व उसके दो पुत्रों […]
जालोर में Covid19 के मरीजों का बढ़ने लगा आंकड़ा, अब संख्या हुई इतनी
राजस्थान आगाज. जालोर जालोर में 6 मई को पहली बार 4 कोरोना पॉजीटिव एक साथ मिले थे। उसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही गया। देखें वीडियो न्यूज… चिकित्सा विभाग की जांच रिपोर्ट में 8 मई को रानीवाड़ा में एक पॉजीटिव पाया गया। शुक्रवार तक कोरोना पॉजीटिव का यह आंकड़ा 5 तक पहुंच गया […]
4 Replies to “घर घर पहुंचाये दिपक जनता को बताया मोदी आह्वान किया”
Comments are closed.