लाड़ाकाबास– घर घर जाकर दीपक बंटवाया और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान जनता को बताया समाजसेवी रिक्की शर्मा ने बताया कि लाड़ाकाबास में 1100 दीपक बंटवाये है सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने जनता को मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान बताया कि रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बन्द कर के घर के दरवाजे पर सभी को दीपक जलाने है और परिवार के अलावा ज्यादा भीड़ न करें एक मीटर की दूरी बना कर दीपक जलाएं वहीं लाड़ाकाबास की जनता का कहना है कि हम सब मिलकर दीपक जलाएंगे और जल्द की कोरोना महामारी को हराएंगे। साथ ही मदन यादव सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच ओमप्रकाश यादव डीलर किशन यादव फौजी समाजसेवी रिक्की शर्मा नत्थूराम आदि लोगो ने घर—घर जाकर दीपक पहुचाने का कार्य भी किया।
Related Articles
#JALORE कोरोना की आफत के बीच श्रमिकों की मजबूरी को भूल भाजपा-कांगे्रस के बीच राजनीति लाभ लेने की मची होड
– प्रवासी श्रमिकों को जालोर से विशेष टे्रन से भेजने से लेकर अब तक दोनों ही दल अपनी अपनी सरकारों की बता रहे उपलब्धि, सोशल मीडिया पर कोसा जा रहा दोनों को जालोर. कोरोना महामारी के चलते जालोर जिले में बड़ी तादाद में फंसी प्रवासी श्रमिकों को विशेष टे्रन से गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की […]
ELANA# दवे का किया सम्मान जानिए वजह
सायला । निकटवर्ती ऐलाना गांव के निवासी पंडित डॉ. आनंद कुमार दवे ने कॉलेज प्रोफेसर डॉ. हर्षद भाई जोशी के मार्गदर्शन में विषय गुरु ग्रह का व्यवसाय में प्रभाव पर शोध कार्य पूरा करने पर उनको पीएचडी की उपाधि श्री महर्षि कॉलेज ऑफ वैदिक एस्ट्रोलोजी उदयपुर द्वारा प्रदान की गई। इस शुभ अवसर पर सायला […]
सायला पंचायत समिति चुनाव में कौन बनेगा प्रधान, भाजपा-कांग्रेस से किसकी होगी मजबूत दावेदारी… देखिए पूरी न्यूज
पंचायत समिति सायला में प्रधान पद को लेकर प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू सायला। पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत अंतिम चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों को अज्ञातवास भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसको लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सक्रिय हो गए है। दरअसल पंचायत समिति सायला में […]
6 Replies to “घर घर पहुंचाये दिपक जनता को बताया मोदी आह्वान किया”
Comments are closed.