केशवना में लॉकडाउन से प्रभावित असहाय, बीपीएल,गरीब,एवं जरूरतमंद परिवारों को भामशाओ,के सहयोग से गुरूकृपा सेवा समिति केशवना व ग्राम पंचायत केशवना के द्वारा राशन सामग्री के 200 कीट तैयार किए गए। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के तहत लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की गई है। जिससे असहाय, दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आगया है। जिनके भरण पोषण के लिए भामाशाह के माध्यम से गुरूकृपा सेवा समिति व ग्राम पंचायत के प्रयास से राशन के किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल,सरसो, तेल, मिर्च, हल्दी, धाणा, नमक, चायपत्ती, शक्कर, मूंगदाल, चनादाल, आलू, प्याज, बिस्कुट, साबुन जैसी जरूरी सामान के किट केशवना ,तोड़बारा में जुग्गी झोपड़ियों रहने वाले परिवार व जरुरतमंद परिवारों वितरण कर कोरोना बचाव के बारे में जागरूक किया।

17 Replies to “केशवणा : जरूरतमंद लोगो को भोजना सामग्री की वितरण”