सायला। निकट ग्राम पंचायत पोषाणा में डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण किया।सरकारी निर्देशानुसार लाॅकडाऊनके दौरान खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण करने की कड़ी में ग्राम पंचायत पोषाणा के राशन डीलर आसु खां द्वारा प्रत्येक पात्र परिवार के घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , राशन डीलर आसु खां ने बताया कि पंचायत में अंतोदय , बीपीएल व खाद्य सुरक्षा में कुल नामांकित 863 परिवारों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का भी विषेश खयाल जा रहा है, डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण के दौरान पूर्व सरपंच परबत सिंह, युकां ज़िला अध्यक्ष पन्ने सिंह पोषाणा, उदय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रमेश गर्ग, सोसायटी व्यवस्थापक रतन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक शर्मा , टीला राम मौजूद रहे ।
Related Articles
इन गांवों से अब जालोर को खतरा ज्यादा, जानिये क्यों
– जालोर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हरकत में, लेकिन चिंताएं भी जालोर. अब तक कोरोना के खतरे से अछूते जालोर जिले में यकायक ही कोरोना एक संकट के रूप में आ खड़ा हुआ। 4 मई की रिपोर्ट के आंकड़े आने के बाद जिले से 4 कॉरोना पॉजिटिव मिलने के बाद […]
9 गाँव मेघवाल समाज सेवा समिति ने कोरोना वायरस रोकथाम सहायतार्थ 51 हजार का चेक जिला कलेक्टर को सौपा
सायला। देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक ओर राज्य की अशोक गहलोत सरकार सक्रिय है। उतने ही राज्य के भामाशाह भी सक्रिय है। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में सेनेटाइजरए मास्क व अन्य कई प्रकार की दवाइयों की कमी के चलते जिला कलेक्टर सहायता कोष में सहयोग के लिए […]
#JALORE प्रवासी श्रमिकों के लिए यह अच्छी खबर, ऐसे मिलेगा रोजगार
प्रवासी श्रमिकों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार रोजगार प्रशिक्षण देगा जालोर. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जालोर जिले में आये प्रवासी श्रमिकों को उनके प्राथमिक सर्वेक्षण पश्चात् इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संबंधित लघु उद्योग धन्धों के लिए प्रशिक्षण देगा। जिला […]
19 Replies to “पोषाणा : राशन सामग्री वितरण की”