लग्जरी कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद, आरोपी फरार
भीनमाल. पुलिस ने भागलभीम रोड़ पर शनिवार को झाडिय़ों मे पलटी एक लग्जरी कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद किए। कार पलटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त थाने लाया। थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि भागलभीम रोड़ पर गश्त के दौरान सडक़ से थोड़ी दूर झाडिय़ों में एक लग्जरी कार पलटी हुई मिली।
कार की तलाशी लेने पर कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद किए। कार पलटने के बाद आरोपी मौके पर कार को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कार सुबह भीनमाल से पूनासा की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार तेज गति से अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान हैण्ड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल रामलाल, मदन राणा व चालक केशरीमल मौजूद थे।
11 Replies to “जालोर में अब पकड़ा गया डोडा”