Barmer Jalore Politics RAJASTHAN Religious

संस्थापक तनसिंह की पुण्य तिथि पर हुए आयोजन

श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों सहित राजपूत समाज ने दी श्रद्धांजलि

जालोर।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की पुण्यतिथि पर जिले के विभिन्न स्थानों पर पुण्यतिथि के कार्यक्रम आयोजित कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गई। जिले में क्षत्रिय युवक संघ के कार्य विस्तार अनुसार विभिन्न मंडलों व शाखा स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए संघ के स्वयंसेवकों व राजपूत समाज के लोगों ने क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना करने वाले बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद एवं विधायक पूज्य तनसिंह की पुण्यतिथि पर विभिन्न आयोजन किये। जिला मुख्यालय पर वीरमदेव राजपूत छात्रावास सहित और धवला,सांगना, बागोड़ा, भाद्राजून,आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा,सियाणा और जसवंतपुरा आदि स्थानों पर संस्थापक की पुण्यतिथि पर 7 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

संघ के अनुषांगिक संगठन क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन एवं प्रताप फाउंडेशन द्वारा भी संस्थापक को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने तनसिंह जी के जीवन का संक्षिप्त परिचय देते हुए समाज को केंद्र में रखकर कार्य करने की बात कही तथा मानवीय मूल्यों को समझते हुए इंसानियत के लिए संस्कारित कार्य करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान संघ की कार्य प्रणाली को भी देलदाती द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कालूसिंह टेकरा, छात्रावास अधीक्षक अर्जुनसिंह, गणपतसिंह भवरानी, रतनसिंह मंडलावत सहित समाज के लोग और विरामदेव राजपूत छात्रावास के युवा मौजूद रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481